मिर्जापुर: विंध्यधाम स्थित विंध्य कॉरिडोर में गुटखा और तंबाकू पर प्रतिबंध को लेकर नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई उस वक्त विवाद का कारण बन गई जब विंध्य पंडा समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष अवनीश मिश्रा ने खुले मंच से पुलिसकर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा, “ज्यादा गर्मी दिखाई तो उतार दी जाएगी गर्मी।” इस बयान से इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस व प्रशासन के प्रति खुले विरोध का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, नगर पालिका की टीम रविवार को विंध्य कॉरिडोर में गुटखा व तंबाकू खाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पहुंची थी। इस अभियान में पुलिस और तंबाकू नियंत्रण के कर्मचारी भी शामिल थे। इसी दौरान पंडा समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष अवनीश मिश्रा मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों पर तीखी टिप्पणी करते हुए कार्रवाई का विरोध किया।
उन्होंने प्रशासन से विंध्य कॉरिडोर के बाहर स्थित तंबाकू की दुकानों को भी बंद कराने की मांग की, साथ ही आरोप लगाया कि केवल चुनिंदा लोगों पर कार्रवाई कर क्षेत्रीय धार्मिक व्यवस्था को बाधित किया जा रहा है।
मौके पर उपस्थित लोगों के अनुसार, अवनीश मिश्रा ने नगर पालिका व पुलिस अधिकारियों से बहस करते हुए प्रशासनिक कार्रवाई की शैली पर सवाल उठाए और पंडा समाज की भूमिका को नजरअंदाज किए जाने पर नाराजगी जाहिर की।
इस पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मामले ने धार्मिक स्थलों की मर्यादा और प्रशासनिक कार्यप्रणाली को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।