वाराणसी: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्रम में कमिश्नरेट पुलिस लाउडस्पीकर और डीजे की जांच के लिए अभियान चला रही है। इस दौरान मंदिर, मस्जिद व अन्य स्थानों पर मानक के विपरीत बज रहे लाउडस्पीकर को हटवाने के साथ ही सीज किया जा रहा है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि उच्चतम न्यायालय की गाइडलाइन के विपरीत पाए जाने वाले लाउडस्पीकर पर कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने लाउडस्पीकर की आवाज के लिए डेसिमल के हिसाब से मानक तय किया है। इसका अनुपालन कराने के लिए मंदिर-मस्जिद और धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की जांच की जा रही है। जो भी मानक के विपरीत पाए जा रहे, उन्हें हटवाया जा रहा है। वहीं डीजे की आवाज कम कराई जा रही। रात 10 बजे के बाद डीजे को बंद करा दिया जा रहा है।
पुलिस 7 दिसंबर से अभियान चला रही है। शहर में अब तक लगभग 200 स्थानों पर कार्रवाई की जा चुकी है। वहीं ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले डीजे को भी जब्त किया जा रहा है। डीसीपी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। कोर्ट की गाइडलाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।









