वाराणसी में साड़ी व्यापारी को पिस्टल दिखाकर मांगी 1 लाख की रंगदारी, पुलिस ने दबोच लिया

Ujala Sanchar

वाराणसी: थाना सिगरा पुलिस ने एक साड़ी व्यवसायी से रंगदारी मांगने के आरोप में हिमांशु यादव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को आंध्रापुल के पास मीट की दुकान के सामने से गिरफ्तार किया। 

वादी द्वारा दर्ज कराई गई तहरीर के अनुसार, घटना 1 और 2 दिसंबर 2024 की रात की है। हिमांशु यादव ने मलदहिया चौराहे पर साड़ी व्यवसायी की फॉर्च्यूनर गाड़ी (UP 65 FH 7777) को हूटर बजाते हुए ओवरटेक किया। उसने पिस्टल दिखाकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए एक लाख रुपये की मांग की। घटना के समय गाड़ी में व्यवसायी का ड्राइवर भी मौजूद था।

पूछताछ में कबूलनामा

पुलिस पूछताछ में हिमांशु यादव ने अपना अपराध कबूल किया। उसने बताया कि अपने साथी राहुल यादव और दीपेश सेठ के साथ मिलकर व्यवसायी को धमकाया और रंगदारी मांगी। आरोपी ने अपने किए पर माफी मांगते हुए कहा, “साहब, मुझसे गलती हो गई। मुझे माफ कर दीजिए।”

अपराधिक इतिहास

हिमांशु यादव पर पहले भी कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें शामिल हैं:

1.    2016 – धारा 323/452/506, थाना कोतवाली।

2.    2019 – धारा 147/504/506, थाना कोतवाली।

3.    2022 – धारा 307/323/504, थाना कोतवाली।

4.    2024 – धारा 352,126(2),351(2),308(4),121(1) बीएनएस और धारा 7 सीएलए एक्ट, थाना सिगरा।

इस सराहनीय कार्रवाई में थाना सिगरा और एसओजी कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त टीम शामिल रही। टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र ने किया। टीम में उपनिरीक्षक पंकज कुमार पांडेय और अन्य अधिकारियों के साथ कुल 12 पुलिसकर्मी शामिल थे।

Spread the love

Leave a Comment