
वाराणसी: श्री हरिश्चंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज, वाराणसी में मोक्षदा एकादशी के अवसर पर गीता जयंती एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। भारतेंदु सभागार में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर राम मूर्ति चतुर्वेदी ने शिरकत की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. उमेश कुमार सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी 22 नवंबर 2024 को श्रीमद्भगवद्गीता पर आधारित अंतर विद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। यह प्रतियोगिताएं ‘प्रहलाद राय झुनझुनवाला स्मृति गीता स्वाध्याय केंद्र’ के तत्वावधान में आयोजित की गईं। कुल 25 विद्यालयों के 165 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गीता जयंती समारोह के दौरान इन प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
समारोह में गीता स्वाध्याय केंद्र के मंत्री दीनानाथ झुनझुनवाला और अध्यक्ष रमा रमन ने गीता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को सत्कर्म और सद्मार्ग अपनाने की प्रेरणा दी। इन विचारों ने उपस्थित श्रोताओं पर गहरी छाप छोड़ी।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. उमेश कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस आयोजन में श्री अखिलेश, अजय त्रिपाठी, राजकुमार गौतम, प्रीति, अंबिका, अवशिष्ट प्रकाश गोयल समेत अन्य लोगों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।