बलिया: बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा, ने अपने “सेवा सप्ताह” का रसड़ा में आज भव्य शुभारंभ किया। यह सेवा सप्ताह 1 जुलाई से 7 जुलाई तक संपूर्ण भारत में मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर और सेवा कार्य जैसे विविध आयोजन किए जाएंगे।

हरियाली के संग संस्कार और सेवा का संदेश
बजरंग दल के विभाग संयोजक दीपक गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि “वृक्ष हमारे पूर्वजों की संचित निधि हैं, जिनसे हमें जीवनोपयोगी वस्तुएँ, फल, औषधि, लकड़ी, छाया सब प्राप्त होती हैं। हमारे शास्त्रों में कहा गया है ‘एक वृक्ष सौ पुत्र समान।’ इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह प्रकृति के संरक्षण हेतु पौधारोपण करे।” कार्यक्रम के तहत 1000 पौधों के रोपण का लक्ष्य तय किया गया है, जिससे पूरे क्षेत्र को हराभरा बनाया जा सके।

“सेवा, सुरक्षा, संस्कार” की भावना के साथ
बजरंग दल के “सेवा, सुरक्षा और संस्कार” के मूल मंत्र को चरितार्थ करते हुए रसड़ा में आयोजित इस कार्यक्रम में प्राकृतिक संरक्षण के साथ सामाजिक चेतना का भी संचार किया गया।

वहीं कार्यक्रम में संयोजक राजीव सिंह चंदेल “राजू भाई” (जिला अध्यक्ष), जिला सह संयोजक धर्मेंद्र यादव, नगर संयोजक आशीष मौर्य, नगर उपाध्यक्ष राघवेंद्र सोनी “राजा”, जिला बल उपासना प्रमुख विपिन गुप्ता, प्रखंड उपाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, सदस्यगण सागर मौर्य, अमित मौर्य सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मुकेश श्रीवास्तव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।