बलिया: ग्राम आरजी, पोस्ट खानवर नवादा में गुरुवार को एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक आयोजन के तहत डॉ. भीमराव अंबेडकर, संत शिरोमणि गुरु रविदास एवं महात्मा बुद्ध जी की प्रतिमाओं का भव्य अनावरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे किया गया।

इस विशेष अवसर पर कई गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के रूप में बैजनाथ रावत (पूर्व सांसद, पूर्व विधायक एवं वर्तमान अध्यक्ष, एससी-एसटी आयोग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ) उपस्थित रहे।

अन्य विशिष्ट अतिथियों में बेचन राम, पूर्व विधायक एवं उपाध्यक्ष, एससी-एसटी आयोग उत्तर प्रदेश (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री), विनय कुमार, सदस्य एससी-एसटी आयोग उत्तर प्रदेश, संजय मिश्रा भाजपा जिला अध्यक्ष बलिया, रमेश सिंह डायरेक्टर CSIL शामिल रहे।

इस कार्यक्रम का आयोजन कमलेश भारती (सपा मीडिया प्रभारी, बलिया) के तत्वावधान में किया गया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सियाराम एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा मनोज भारती ने आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में गांव के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया एवं तीनों महापुरुषों के विचारों को स्मरण करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। समारोह में सामाजिक समरसता, शिक्षा, समानता और बौद्धिक जागरूकता जैसे विषयों पर वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।