भिखारीपुर तिराहे के पास 118.84 करोड़ की लागत से बनेगा एक किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर, मंडुवाडीह और ककरमत्ता फ्लाईओवर के लिए जल्द होगा टेंडर 

Ujala Sanchar

वाराणसी: देश में सड़क और फ्लाईओवर का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है. जिसके तहत ककरमत्ता और मंडुवाडीह फ्लाईओवर के निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। भिखारीपुर तिराहे के पास 1075 मीटर और मंडुवाडीह में 342 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा। साथ ही सर्विस रोड भी बनेगी। इससे जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार मंडुवाडीह चौराहे पर 342 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा। चौराहे से करीब 125 मीटर पहले फ्लाईओवर उठने के साथ बनारस स्टेशन के गेट से पहले उतरेगा। वहीं 56.73 करोड़ की लागत से बनने वाले फ्लाईओवर की चौड़ाई 10.50 मीटर होगी, जबकि सर्विस लेन की चौड़ाई 5.5 मीटर होगी। इसमें कुल 14 पिलर होंगे। 

118.84 करोड़ रुपये से भिखारीपुर तिराहे पर बनने वाले फ्लाईओवर की लंबाई 1075 मीटर होगी। फ्लाईओवर की चौड़ाई 10.50 मीटर जबकि सर्विस लेन की चौड़ाई 5.5 मीटर होगी। यहां कुल 18 पिलर बनेंगे।

Spread the love

Leave a Comment