गाजीपुर। क्षेत्र के माहपुर हाल्ट को पुनः रेलवे स्टेशन का दर्जा बहाल कराने और पूर्व में ठहरने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव शुरू कराने की मांग को लेकर बुधवार को भारतीय अंबेडकर आजाद पार्टी (अंआपा) का प्रतिनिधिमंडल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर से मिला। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री को संबोधित एक पत्रक सौंपा गया।
पार्टी मुखिया रोहित बादल ने पत्रक के माध्यम से मांग की कि माहपुर हाल्ट, जो अंग्रेजों के जमाने से रेलवे स्टेशन के रूप में संचालित था, को पुनः स्टेशन का दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा कि 22 जून 2023 को रेलवे ने इसे स्टेशन से घटाकर हाल्ट कर दिया था, जिससे स्थानीय जनता को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंत्री से मांग की कि यहां सभी पैसेंजर ट्रेनों के अलावा कृषक एक्सप्रेस, गोरखपुर-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, वाराणसी-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों का भी ठहराव सुनिश्चित किया जाए।
प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे स्टेशन के दक्षिणी केबिन के पास बने गेट को पुनः खोलने की मांग भी रखी। बताया गया कि इस गेट के बंद होने से स्थानीय नागरिकों, विद्यालय जाने वाले बच्चों और शिव मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। लोगों को अब लंबा चक्कर लगाकर आवाजाही करनी पड़ती है।
अंआपा नेताओं ने कहा कि इस संबंध में पूर्व में कई बार धरना-प्रदर्शन भी किया जा चुका है और डीआरएम द्वारा आश्वासन भी दिया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने बताया कि माहपुर रेलवे स्टेशन के आसपास लगभग 50 हजार की आबादी निवास करती है और सैकड़ों गांव इससे जुड़े हुए हैं। ऐसे में पूर्व की भांति इसे रेलवे स्टेशन का दर्जा बहाल करना बेहद जरूरी है।
इस मौके पर अलका कुमारी, रोहित यादव, पूजन राम, पारस राम, कैलाश राम, शुभावती देवी, सुशीला देवी, शांति देवी, ज्योति देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।