गाजीपुर। थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट-बारा हाईवे पर स्थित सईताबांध के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ठेले से टकरा गई और सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार दंपति समेत उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान सईताबांध वनवासी बस्ती निवासी ओमप्रकाश वनवासी (48 वर्ष), उनकी पत्नी तारा (45 वर्ष), पुत्र अर्जुन (10 वर्ष) और पुत्र रोशन (8 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया गया कि परिवार कहीं जा रहा था, तभी अचानक सामने आए ठेले से टकराने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ठेला और बाइक दोनों पलट गए और चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया।









