वाराणसी: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर गांव स्थित एक ढाबे में बीएससी की छात्रा की नृशंस हत्या के बाद गुरुवार सुबह क्षेत्र में तनाव फैल गया। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मेहंदीगंज के पास नेशनल हाईवे पर छात्रा का शव रखकर घंटों चक्काजाम किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एडीसीपी वैभव बांगर, एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव, थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय सहित दो थानों की फोर्स, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने जांच शुरू की और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।
पुलिस ने मृतका के पिता चंद्रशेखर बिंद की तहरीर पर विधान बसेरा ढाबा के मालिक प्रगट नारायण सिंह, ढाबा मैनेजर विकास समेत अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।