वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले बुधवार दोपहर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। अजय राय के आगमन की सूचना मिलते ही मणिकर्णिका घाट द्वार पर पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। पुलिस को आशंका थी कि कांग्रेस नेता मणिकर्णिका घाट की ओर जा सकते हैं, जिस कारण उन्हें वहां जाने से रोक दिया गया।
दर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें मणिकर्णिका घाट जाने से रोका जाना एक गंभीर विषय है। अजय राय ने कहा कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद उनके गुरु हैं और उनके साथ जो व्यवहार किया जा रहा है, वह अन्यायपूर्ण है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि कोई मामला नहीं था तो उन्हें कुंभ में स्थान क्यों दिया गया। अजय राय ने स्पष्ट कहा कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ कांग्रेस आंदोलन करेगी।
महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले ने भी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि मणिकर्णिका घाट जाने से रोकना यह दर्शाता है कि वहां कुछ गड़बड़ है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एआई को लेकर सरकार द्वारा कही जा रही बातें झूठी हैं।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह केवल एक धार्मिक मामला नहीं, बल्कि समाज के मूल्यों और सिद्धांतों की रक्षा का प्रश्न है। उन्होंने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ खड़े रहने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने का संकल्प दोहराया। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन न सिर्फ स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, बल्कि सभी धर्मगुरुओं के सम्मान और अधिकारों के लिए होगा।








