Search
Close this search box.

गाजीपुर: जंगीपुर का आनंद हीरो होंडा वर्कशॉप बना युवाओं की प्रेरणा, बाइक रिपेयरिंग में नंबर वन नाम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। जिले के जंगीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नसीरपुर, नवपुरा मोड़ के पास स्थित “आनंद हीरो होंडा वर्कशॉप” आज मेहनत, लगन और भरोसे की मिसाल बन चुका है। इस वर्कशॉप के संचालक आनंद वर्मा ने अपने हुनर, ईमानदारी और ग्राहकों के विश्वास से ऐसा मुकाम हासिल किया है, जो जिले भर में प्रेरणा का उदाहरण बन गया है।

जहां कई दुकानों पर ग्राहकों का इंतज़ार करना पड़ता है, वहीं आनंद हीरो होंडा वर्कशॉप पर सुबह से ही ग्राहकों की लंबी कतार लगी रहती है। इलाके में यह कहावत आम हो चुकी है “अगर मोटरसाइकिल का असली इलाज चाहिए तो नसीरपुर के आनंद वर्मा के पास जाओ।”

आनंद वर्मा न केवल एक कुशल मिस्त्री हैं बल्कि एक मिलनसार और ईमानदार इंसान के रूप में भी जाने जाते हैं। उनका विनम्र व्यवहार हर ग्राहक को प्रभावित करता है। यही वजह है कि जो ग्राहक एक बार उनकी दुकान पर आता है, वह दोबारा कहीं और नहीं जाता।

आनंद वर्मा पिछले कई वर्षों से मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने न केवल अपनी कारीगरी से नाम कमाया है, बल्कि कई युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार का अवसर भी दिया है। उनके मार्गदर्शन में सीखे कई युवक आज गाजीपुर के विभिन्न क्षेत्रों में अपने-अपने वर्कशॉप चला रहे हैं और आत्मनिर्भर बन चुके हैं।

ग्राहकों का कहना है कि आनंद वर्मा की सबसे बड़ी खूबी उनकी ईमानदारी और पारदर्शिता है। वे कभी किसी ग्राहक से अधिक पैसे नहीं लेते और हर काम को पूरी सावधानी के साथ पूरा करते हैं। उनके वर्कशॉप से निकली मोटरसाइकिल नई जान पा जाती है।

नसीरपुर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में आनंद हीरो होंडा वर्कशॉप आज एक विश्वसनीय ब्रांड बन चुका है। रोज़ सैकड़ों ग्राहक यहां बाइक सर्विसिंग, इंजन रिपेयरिंग और पार्ट्स फिटिंग के लिए आते हैं।

आनंद वर्मा का कहना है “अगर दिल में सच्ची लगन और मेहनत हो, तो कोई भी काम छोटा नहीं होता। ईमानदारी से किया गया काम ही इंसान को पहचान दिलाता है।”

गाजीपुर में आनंद वर्मा जैसे मेहनती और समर्पित लोगों की कहानी यह साबित करती है कि अगर इंसान ठान ले तो एक छोटी सी दुकान भी बड़े सपनों का केंद्र बन सकती है।

ब्यूरोचीफ- संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें