नई दिल्ली। उद्योगपति अनिल अंबानी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके रिलायंस ग्रुप से जुड़ी लगभग ₹3,084 करोड़ मूल्य की संपत्तियों को कुर्क कर लिया है। ये कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की धारा 5(1) के तहत 31 अक्टूबर 2025 को की गई थी।
किन संपत्तियों पर हुई कुर्की?
ईडी ने जो संपत्तियाँ कुर्क की हैं, उनमें शामिल हैं, मुंबई के बांद्रा वेस्ट के पाली हिल स्थित अनिल अंबानी का आलीशान आवास, नई दिल्ली स्थित रिलायंस सेंटर की संपत्ति और देशभर के कई शहरों में फैली वाणिज्यिक और आवासीय संपत्तियाँ, जिनमें शामिल हैं- दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, पुणे, ठाणे, हैदराबाद, चेन्नई (कांचीपुरम समेत), पूर्वी गोदावरी इन संपत्तियों में ऑफिस कॉम्प्लेक्स, प्लॉट्स और रिहायशी इमारतें शामिल हैं।
चार आदेशों में जारी हुई कुर्की कार्रवाई
ईडी ने चार अलग-अलग आदेशों के तहत इन सभी संपत्तियों को कुर्क किया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई वित्तीय लेन-देन में गड़बड़ी और धन शोधन से जुड़े मामलों के सिलसिले में की गई है।
पाली हिल का घर फिर चर्चा में
अनिल अंबानी का पाली हिल स्थित बंगला, जो मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक है, कुर्क की गई प्रमुख संपत्तियों में शामिल है। यह बंगला पहले भी मीडिया की सुर्खियों में रहा है।









