वाराणसी। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, वाराणसी में 20 जनवरी को छात्राओं के लिए दो सत्रों में वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक समझ को बढ़ाकर उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना रहा। दोनों सत्रों में लगभग 100-100 छात्राओं ने प्रतिभाग कर वित्तीय ज्ञान प्राप्त किया।
यह कार्यक्रम संस्था के प्रमुख डॉ. आसिफ़ ज़ैदी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसे सेंटर फॉर इन्वेस्टमेंट एजुकेशन एंड लर्निंग एवं मिरइ एसेट्स के सहयोग से प्रशिक्षक अरुण पाठक द्वारा संपन्न कराया गया। कार्यक्रम व्यापक स्तर पर चल रही उस पहल का हिस्सा है, जिसके तहत शिक्षित नवयुवतियों को वित्तीय साक्षरता प्रदान कर “सुपर विमेन” बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यह अभियान इतना व्यापक हो चुका है कि इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स भी इस पर नजर बनाए हुए है।
प्रशिक्षक अरुण पाठक ने छात्राओं को जीवन की विभिन्न आवश्यकताओं के लिए होने वाले भविष्य के खर्चों का अनुमान लगाकर अभी से योजना बनाने की सलाह दी। उन्होंने समझाया कि हर महीने या वेतन चक्र में एक निश्चित राशि को अलग निकालकर, उसे अपनी जोखिम क्षमता के अनुसार निवेश करना चाहिए, ताकि भविष्य सुरक्षित हो सके। इस दौरान एसआईपी (SIP) और “शुभस्य शीघ्रम्” मंत्र की व्यावहारिक सार्थकता पर भी चर्चा की गई।








