महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार (5 दिसंबर) को तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इस मौके पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने तीनों नेताओं को बधाई दी।
साथ ही ऐलान किया कि एमएनएस महायुति सरकार के अच्छे फैसलों का समर्थन करेगी. राज ठाकरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”आज मेरे मित्र और महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।