बलिया: नगरा थाना के अंतर्गत लावारिस वाहनों की नीलामी 29 मई 2025 को 10 बजे से होगी। पुलिस अधीक्षक बलिया के आपरेशन क्लिन के तहत निर्देशित है। न्यायालय और शासन से अनुमति मिलने के बाद नीलामी की तारीख तय की गई है।
थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक ने बताया कि 22 वाहनों की नीलामी की जानकारी थाने के सूचना पट्ट पर लगा दी गई है। वाहन मालिकों के लिए एक मौका और दिया गया है। वे सूची में दिए गये वाहनों का मिलान कर सकते हैं। अगर किसी का वाहन इनमें है। तो वह अगले 7 दिन के भीतर मूल दस्तावेज और आधार कार्ड लेकर अपना वाहन छुड़ा सकता है।
इस अवधि में कोई वाहन नहीं छुड़ाया जाता है, तो 29 मई को सुबह 10 बजे से नीलामी शुरू कर दी जाएगी। इससे वाहन स्वामी बंचित होने की स्थिति में स्वयं जिम्मेदार होंगे। थानाध्यक्ष ने लोगों से नीलामी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।