Search
Close this search box.

अमृत स्टेशन योजना के तहत PM मोदी का बलिया को बड़ा तोहफा, सुरेमनपुर स्टेशन का हुआ कायाकल्प, उद्घाटन 22 मई को

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: भारतीय रेल पर आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को देखते हुये रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्रा सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु उनके पुनर्विकास का कार्य कार्य तेजी से किया गया है। इसी क्रम में, 22 मई, 2025 को राजस्थान के बीकानेर के पालना से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत भारतीय रेल के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों उद्घाटन करेगें।

इसी कार्यक्रम के बलिया जिला में स्थित सुरेमनपुर पूर्वोत्तर रेलवे के सुरेमनपुर स्टेशन का भी उद्घाटन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर माननीय सांसद लोकसभा (बलिया) सनातन पाण्डेय, माननीय सांसद राज्यसभा नीरज शेखर, विधायक (बैरिया) जयप्रकाश अंचल, माननीय सदस्य विधान परिषद रविशंकर सिंह (पप्पू) सहित नगर के गणमान्य नागरिक इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बलिया जनपद में स्थित सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन अपने आस-पास के क्षेत्रों के लिए रेल यातायात की सुविधा प्रदान करता है। औड़िहार-छपरा रेल खण्ड पर स्थित सुरेमनपुर स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे का एन.एस.जी-4 श्रेणी का एक प्रमुख स्टेशन है जो सीधी ट्रेन सेवा से लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, कोलकाता, दरभंगा, अहमदाबाद, दिल्ली, अमृतसर, मुम्बई, सूरत, अम्बाला, रायपुर आदि नगरों से जुड़ा है।

विकसित भारत के लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर भारतीय रेल ने आगामी पांच दशक की आवश्यकताओं को देखते हुये ‘अमृत स्टेषन योजना‘ के अन्तर्गत रू. 12.41 करोड़ की लागत से सुरेमनपुर स्टेशन को पुनर्विकसित कर उन्नत यात्रा सुविधायें उपलब्ध कराई गई।

स्टेशन भवन का नवीनीकरण कर फसाड में सुधार कर इसे आकर्षक स्वरूप दिया गया है। यात्रियों को धूप एवं वर्षा से बचाने के लिये स्टेशन के सभी 03 प्लेटफार्मों पर 34 बे के यात्री छाजन का कार्य पूर्ण किया गया है। स्टेशन परिसर में 2824 वर्गमीटर में सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार एवं विकास किया गया। एप्रोच रोड में सुधार के साथ ही नया प्रवेश द्वार बनाया गया है, जिससे यात्रियों को स्टेशन पहुंचने में काफी सुविधा हुई है।

प्लेटफार्म संख्या 01 एवं 02 का उच्चीकरण एवं विस्तार, फुल लेंथ प्लेटफार्म बनाने के साथ ही इसके सतह में सुधार कर ग्रेनाइट लगाया गया है। यहाँ पर 658 वर्गमीटर में प्रतीक्षालय में सुधार एवं वी.आई.पी. लाउन्ज बनाया गया। प्लेटफार्मों पर यात्रियों के बैठने हेतु 39 स्टील तथा 90 कांक्रीट की बेंचें उपलब्ध कराई गई हैं।

यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिये एक पैदल उपरिगामी पुल तथा 2 लिफ्ट का कार्य पूर्ण किया गया है तथा एक नया प्रसाधन केन्द्र बनाया गया है। स्टेशन पर दिव्यांगजनों के अनुकूल सभी सुविधाएं विकसित की गई है।

स्थानीय संस्कृति के अनुरूप स्टेशन परिसर में सीमेंट के मुराल बनाये गये हैं तथा आकर्षक वाल पेंटिंग की गई है। यात्रियों की सहायता हेतु सहयोग काउंटर सुविधाजन्य तरीके से टिकट वितरण के 04 टिकट काउण्टर, पीने के पानी हेतु पर्याप्त नल की उपलब्धता के साथ एवं वाटरबूथ बनाया गया है।

पूरे स्टेशन परिसर में उन्नत प्रकाश व्यवस्था के साथ ही आधुनिक फसाड़ लाइटिंग लगाई गई है। अन्तर्राष्ट्रीय मानक के साइनेज तथा टेन डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है। स्टेशन आने वाले दो एवं चार पहिया वाहनों के पार्किंग का प्रावधान किया गया है।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें