आजमगढ़: जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली सालेहा खातून तीन दिनों से लापता हैं। जानकारी के अनुसार, 25 सितंबर को एक संदिग्ध कॉल पर वह मेंहदी लगाने के बहाने राजा मुबारक शाह मस्जिद के पास गई थीं, जहां एक अज्ञात युवती ने उन्हें अपने साथ ले लिया। इसके बाद से उनका मोबाइल बंद है और परिवार चिंता में डूबा हुआ है।
सालेहा खातून मोहल्ला इस्लामपुरा, पोस्ट मुबारकपुर की निवासी हैं और वह स्थानीय स्तर पर ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। शादी-विवाह के मौकों पर घर-घर जाकर मेंहदी लगाने का काम करती हैं। 25 सितंबर को दोपहर में उन्हें एक फोन कॉल आया, जिसमें किसी ने उन्हें मेंहदी लगाने के लिए बुलाया। कॉलर ने एक एड्रेस दिया, जो सालेहा को बाहर का लगा। इसके बाद उन्हें राजा मुबारक शाह मस्जिद के पास बुलाया गया।
सालेहा ने अपने पिता के साथ सुबह करीब 10 बजे वहां पहुंचकर काम शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर बाद एक युवती उन्हें ले गई। लगभग एक घंटे बाद सालेहा ने घर पर फोन कर बताया कि उनका मोबाइल चार्ज नहीं है, लेकिन वह थोड़ी देर में लौट आएंगी। इसके बाद उनका फोन बंद हो गया और वह गायब हो गईं।
परिवार ने तुरंत मुबारकपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मस्जिद के पास पहुंचने वाली युवती की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
सालेहा के परिवार ने जनता से अपील की है कि यदि कोई सुराग मिले तो तुरंत संपर्क करें।
संपर्क नंबर: 8957579509

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।