बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बलिया में मंगलवार साप्ताहिक परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर पुलिस बल को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट बनाए रखने के उद्देश्य से समस्त पुलिसकर्मियों की दौड़ कराई गई। वहीं अनुशासन एवं एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल का अभ्यास कराया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों को आपात परिस्थितियों से निपटने एवं अपराधों की प्रभावी रोकथाम के लिए दंगा निरोधक उपकरणों के साथ ड्रिल का अभ्यास भी कराया गया।
साथ ही उपकरणों के उचित रख-रखाव एवं उनकी क्रियाशीलता को लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। परेड में प्रतिसार निरीक्षक सहित रिजर्व पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- संजय सिंह, बलिया









