Search
Close this search box.

बलिया: महाशिवरात्रि पर्व का सफल आयोजन हुआ संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया: ग्राम कोठियां नगरा बलिया में संरक्षक उदयभान दास के कर्मठता और तपस्या से महाशिवरात्रि का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। श्रद्धालु इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना कर पूरे दिन उपवास रखते हैं। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में माताएं बहनें व भक्त जन भगवान शिव और माता पार्वती जी की पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किए।

महाशिवरात्रि भगवान शिव की आराधना का सबसे महत्त्वपूर्ण पर्व है, जो फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है। यह रात आध्यात्मिक जागरण, भक्ति और शिवतत्व के ध्यान के लिए समर्पित होती है। श्रद्धालुओं में इस दिन को लेकर विशेष महत्त्व है। वे इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर पूरा दिन उपवास रखते हैं।

आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्व

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर एक मान्यता यह भी है कि महाशिवरात्रि की रात को विशेष ऊर्जा प्रवाहित होती है, जिससे ध्यान और भक्ति से मानसिक शांति प्राप्त होती है। इस दिन व्रत और रात्रि जागरण से मन और शरीर की शुद्धि होती है, जिससे व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

Leave a Comment

और पढ़ें