चंदौली: सकलडीहा के एक पीजी कॉलेज में 19 साल की छात्रा ने एक प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाए। छात्रा ने कहा- प्रोफेसर ने मुझे केबिन में बुलाकर जबरन किस किया। मुझे बैड टच किया। जब मैंने विरोध किया तो मुझे 60 रुपए देकर शांत करने की कोशिश की। मुझसे कहा कि तुम पैसे ले लो और यह बात किसी को मत बताना। 5 लाख और दूंगा।
मंगलवार को छात्रा अपने परिवार और छात्र नेताओं के साथ CO कार्यालय पहुंची और पूरे मामले की शिकायत की। पुलिस ने मंगलवार देर रात आरोपी प्रोफेसर उदय शंकर झा (56) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मामले की जांच चल रही है।
वहीं, कॉलेज के प्रिंसिपल प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा-कॉलेज में एग्जाम चल रहे हैं। 2 दिन पहले कॉलेज के कुछ छात्रों पर हंगामा किया था। उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। वही छात्र अब लड़की को आगे कर केस को दबाना चाहते हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।