बलिया: जिले के गुदरी बाजार में आजमगढ़ की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) ने बड़ी कार्रवाई की। ज्वाइंट कमिश्नर निलेश सिंह के निर्देश पर टीम ने व्याहुत ट्रेडर्स की दुकान पर छापा मारा। जांच के दौरान जीएसटी आईटीसी में लगभग 20 लाख रुपए का अंतर पाया गया।
दुकान पर माल नहीं मिलने पर प्रोपराइटर दशरथ कुमार के पुत्र अमन कुमार ने बताया कि माल महावीर घाट स्थित गोदाम में रखा है। टीम जब गोदाम पहुंची तो वह बंद मिला और मौके पर मौजूद व्यक्ति के पास चाबी नहीं थी। अमन कुमार ने जानकारी दी कि उनके पिता बाहर गए हैं और देर से लौटेंगे।
इसके बाद टीम ने लगभग 4-5 घंटे तक प्रोपराइटर का इंतजार किया। लेकिन उनके नहीं आने पर गोदाम को सीज कर दिया गया।
इस छापेमारी अभियान में आजमगढ़ से डिप्टी कमिश्नर उपयुक्त मैनेजर चौरसिया, सहायक आयुक्त निधि श्रीवास्तव और बलिया से सहायक आयुक्त अनिल कुमार यादव व राज्य कर अधिकारी अवधेश कुमार शामिल रहे।
ब्यूरोचीफ – अवधेश यादव








