Varanasi: भेलूपुर थाना के भदैनी इलाके में शराब कारोबारी परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के मामले में पुलिस ने अहम सुराग जुटाने के लिए राजेंद्र के लापता भजीते विशाल गुप्ता उर्फ विक्की के दिल्ली में रहने वाले बहनोई से पूछताछ की। विक्की के बहनोई ने पुलिस को बताया कि जून 2023 में उनकी शादी के दौरान विक्की नहीं आया था और उनसे विक्की की केवल एक-दो बार ही बातचीत हुई थी।
उन्हें परिवार की आपराधिक घटनाओं के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई थी, जिससे पुलिस को आश्चर्य हुआ कि परिवार से इतना दूर रहने वाला विक्की अचानक दीपावली के मौके पर अपने बड़े पापा और दादी के साथ त्योहार मनाने के लिए कैसे आया।
पुलिस की टीमें अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली सहित कई स्थानों पर छापेमारी कर चुकी हैं, लेकिन रविवार को वारदात के छठे दिन भी विक्की का कोई पता नहीं चला। पुलिस का मानना है कि विक्की के पकड़ में आते ही हत्या की गुत्थी सुलझ जाएगी। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि पुलिस की 10 टीमें विक्की की तलाश में जुटी हैं।
पांच नवंबर को राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, उनकी पत्नी नीतू और तीन बच्चों – नमनेंद्र, सुबेंद्र और गौरांगी – के शव उनके भदैनी और मीरापुर स्थित घर में मिले थे। सभी को गोली मारी गई थी। राजेंद्र पर पहले ही अपने छोटे भाई, उसकी पत्नी, पिता और चौकीदार की हत्या का आरोप था।
राजेंद्र के छोटा भाई कृष्णा का बड़ा बेटा विशाल उर्फ विक्की वारदात के बाद से ही लापता है। वह चार जून को राजेंद्र के घर के आसपास देखा गया था और उसने अपनी दादी शारदा देवी से कहा था कि वह दीपावली पर बड़े पापा की हत्या करेगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।