
Varanasi: आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) के दो छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रों ने लंका थाना में तहरीर देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया। लंका पुलिस छानबीन में जुटी रही।
आईआईटी इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियरिंग के छात्र ऋषित कुमार अपने मित्र निशार्ग अग्रवाल के साथ लंका से बाइक से जा रहा था। इसी दौरान दो बाइकों पर पांच युवक पहुंचे। उन्होंने दोनों को रोककर गाड़ी की चाबी निकाल ली। इसके बाद आईआईटी छात्रों के साथ मारपीट करने लगे।
उन्होंने बताया कि माफी मांगने पर मनबढ़ युवकों ने उन्हें छोड़ा। मारपीट में ऋषित के सिर और कान में चोट लगी है। निशार्ग का चश्मा तोड़ दिया। इस दौरान युवकों ने छात्रों के चेहरे पर थप्पड़ मारे। घटना देर रात लगभग 1.50 की है। आरोप है कि सभी युवक शराब के नशे में धुत थे। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।