वाराणसी अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल की बैठक में हुआ निर्णय, प्रांतीय सम्मेलन 1 दिसंबर को

Varanasi: वाराणसी के भेलूपुर स्थित पद्मश्री चौराहे के समीप एक रेस्टोरेंट में अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल की बैठक हुई। इसमें संगठन ने निर्णय लिया कि आगामी 1 दिसंबर को काशी के रामकटोरा स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय काशी अनाथालय सभागार में प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। बैठक का समय सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया है, जिसमें करीब 200 लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

बैठक के दौरान संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता गंगा सहाय पांडे ने बताया कि सनातन धर्म और हिंदुत्व पर हमले हो रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में “लव जिहाद” जैसे मुद्दों सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें हिंदू मंदिरों को निशाना बनाए जाने और समुदाय के ऊपर हो रहे अत्याचारों पर विशेष रूप से फोकस रहेगा।

इस अवसर पर संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ, तारा यादव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज भारद्वाज होंगे, जबकि प्रदेश अध्यक्ष राम बच्चन पांडे इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। प्रदेश संगठन प्रभारी मीरा तिवारी संगठन को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। बैठक में सरस्वती मिश्रा, सरस्वती पाठक, ज्योत्सना बाजपेई, सुमन यादव, गुड़िया देवी, डॉ. एएमपी सिंह, विजय सिंह, राधे मोहन पांडे, और विनोद कुमार सेठ सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *