वाराणसी: बीएचयू एलबीएस हॉस्टल के छात्र गुरुवार की आधी रात हॉस्टल के सामने सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए। छात्रों ने वार्डन पर थप्पड़ मारने और मेडिकल छात्रों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। सूचना के बाद पहुंचे बीएचयू प्रशासन छात्रों को मनाने में जुटा रहा। छात्र वार्डन के इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं।
छात्रों का कहना रहा कि उनके हॉस्टल के मेस में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। इस पर पास में धनवंतरी हॉस्टल में चलने वाले मेस में महाराज से बातकर उनको खाने की धनराशि जमा की गई। पिछले कुछ दिन से छात्र वहां खाना खा रहे थे। इस बीच गुरुवार की रात में खाने के दौरान धनवंतरी हॉस्टल में रहने वाले मेडिकल छात्रों ने दुर्व्यवहार किया। जब इसका विरोध किया गया तो मेडिकल छात्रों ने फोटो खींची और हॉस्टल से भगा दिया।
छात्र अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की जानकारी देने के लिए चीफ प्रॉक्टर आफिस जा रहे थे। इसी बीच एलबीएस हॉस्टल के वार्डन ने एक छात्र को थप्पड़ मार दिया। इससे चात्र आक्रोशित हो गए और वार्डन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। छात्रों का कहना रहा कि जब तक वार्डन इस्तीफा नहीं देंगे और मेडिकल छात्र माफी नहीं मागेंगे तब तक धरना खत्म नहीं करेंगे।
इस बारे में चीफ प्रॉक्टर प्रो.एसपी सिंह ने बताया कि धनवंतरी और एलबीएस हॅास्टल के छात्रों के बीच कहासुनी के बाद से एलबीएस के छात्र नाराज हैं। बातचीत कर छात्रों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है। उनसे बातचीत कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।