वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड चौकी अंतर्गत घसियारी टोला निवासी 25 वर्षीय विक्की बिंद की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रवींद्रपुरी पुल स्थित एक चाय की दुकान पर हुआ, जहाँ विक्की किसी कार्यवश मौजूद था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक बिजली के करंट की चपेट में आने से विक्की अचेत होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तत्काल अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
सूचना पर पहुँची भेलूपुर थाना पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और करंट लगने की असली वजह का पता लगाने के लिए तकनीकी पहलुओं पर भी गौर किया जा रहा है।
विक्की बिंद पेशे से बाइक मैकेनिक था और क्षेत्र में मेहनती युवा के रूप में जाना जाता था। उसकी अचानक मौत से परिवार सहित पूरे मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।