बरेली: अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर 12 सितंबर को हुई फायरिंग कांड का यूपी एसटीएफ ने बड़ा खुलासा कर दिया है। बुधवार को गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एसटीएफ और दिल्ली की सीआईयू टीम ने दोनों शूटरों को मार गिराया।
मारे गए बदमाशों की पहचान रविंद्र और अरुण पुत्र राजेंद्र, निवासी सोनीपत (हरियाणा) के रूप में हुई है। दोनों कुख्यात रोहित गोदारा–गोल्डी बरार गैंग के सक्रिय सदस्य थे। मुठभेड़ के बाद मौके से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए।
गौरतलब है कि 12 सितंबर को दिशा पाटनी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप मच गया था। मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
जांच में खुलासा हुआ कि फायरिंग करवाने के पीछे गैंगस्टर गोल्डी बरार का हाथ था। एसटीएफ की कार्रवाई के बाद इस पूरे कांड का पर्दाफाश हो गया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।