फतेहपुर: जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जहाँ खेत पर पहुँचे किसान ने अपनी नलकूप की कोठरी में आवाजें सुनीं और उसे चोर समझ लिया। किसान राधेश्याम ने तुरंत कोठरी को बाहर से बंद कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुँची और जब कोठरी खोली गई तो उसमें राधेश्याम का बेटा एक लड़की के साथ मिला। घटना से गांव में हड़कंप मच गया।
इसके बाद लड़की के परिजनों ने राधेश्याम पर बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने लड़की की मेडिकल जांच कराई है। अधिकारियों का कहना है कि अगर जांच में अन्य तथ्य सामने आते हैं तो और धाराएं भी बढ़ाई जा सकती हैं।







