Search
Close this search box.

सीसीटीवी मंडल के द्वारा काशी में पहली बार होगा सीसीटीवी प्रदर्शनी का आयोजन: पीयूष सिंह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सीसीटीवी प्रदर्शनी के सीपी प्लस प्रीमियर लीग मे उत्तर प्रदेश के सीसीटीवी इंडस्ट्री के टॉप डिस्ट्रिब्यूटर की दस टीमें भाग ले रही है – संदीप जायसवाल

काशी के ग्राहकों को कई प्रकार की कंपनियों के सीसीटीवी कैमरा की बेहतर जानकारी दी जाएगी – संदीप जायसवाल

वाराणसी: वाराणसी सीसीटीवी मंडल के द्वारा आयोजित सीसीटीवी प्रदर्शनी को लेकर 20 फरवरी गुरुवार को श्रीराम कटरा तेलियाबाग स्थित सिक्योर लाइफ सलूशन कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता में सिक्योर लाइफ सलूशन के प्रबंधक संदीप जायसवाल ने मिडिया को बताया की वाराणसी में पहली बार सीसीटीवी प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है।

जिसमें काशी के ग्राहकों को कई प्रकार की कंपनियों के सीसीटीवी कैमरा की बेहतर जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया की वाराणसी सीसीटीवी मंडल के द्वारा आयोजित सीसीटीवी प्रदर्शनी में सीपी प्लस वाराणसी सीसीटीवी प्रीमियर लीग, सीसीटीवी इंडस्ट्री का जो प्रीमियर लीग हो रहा है उसका टाइटल सीपी प्लस ने एक साल के लिए खरीदा हुआ है, इसलिए इस प्रदर्शनी का नाम सीपी प्लस प्रीमियर लीग रखा गया है |

22 फरवरी 2025 शनिवार को प्रदर्शनी का आयोजन छोटा लालपुर स्थित एढ़े रिंग रोड पर किया जाएगा जो एक दिवसीय होगा। जिसका आयोजन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। जिसका नाम वाराणसी ब्रदर्स क्रिकेट अकादमी क्लब लालपुर एढ़े है |

सीसीटीवी प्रदर्शनी में अन्य सभी कंपनीयाँ स्टॉल लगा रहे है जिसका विवरण इस प्रकार है –
(1)- स्पर्श सीसीटीवी
(2)-सीपी प्लस
(3)- हाई सेफ
( 4)- कैमनेक्स
(5)- वेलवू
(6)- बोट्सो
(7)- बी वेयर
(8)- यूएनजेड
(9)- टीपी लिंक
(10) -डेची
(11)- एवटेक
(12)-सिक्योर नेट
(13)-टीवीटी
(14)-सानवी इंफोटेक

सिक्योर लाइफ सेल्यूशन से संदीप जायसवाल ने बताया की इस वर्ष उत्तर प्रदेश के सीसीटीवी इंडस्ट्री के टॉप डिस्ट्रिब्यूटर जो है वह अपनी-अपनी टीम को मैदान मे उतार रहे है जो टीम भाग ले रही है उनका नाम और उनके प्रबंधक का नाम इस प्रकार है –

(1)- हाईटेक सरलायन्स सिस्टम नदेसर प्रबंधक अर्चित रघुवंशी
(2)- एपी पेरी फेरल्स जगतगंज प्रबंधक राज विश्वकर्मा
(3)- सिक्योर इंडिया बालाजी नगर सामनेघाट लंका प्रबंधक पीयूष सिंह
(4)- द शिवम कम्प्यूटर जगतगंज प्रबंधक साकेत केसरी
(5)- सोलो इंटरप्राइजेज अंधरापुल प्रबंधक बलविंदर सिंह
(6)- मार्तण्ड कम्प्यूटर एन्ड सर्विसेज रथयात्रा प्रबंधक सिद्धार्थ श्रीवास्तव
(7)- सिक्योर लाइफ सलूशन तेलियाबाग प्रबंधक संदीप जायसवाल
(8)- सिक्योर विजन दुर्गाकुंड वाराणसी प्रबंधक अंकित सिंह
(9)- ओम साईं इंटरप्राइजेज रोहनिया प्रबंधक मोनू सिंह
(10)- वोट शो नई दिल्ली प्रबंधक अंकुश सचदेवा

प्रबंधक संदीप जायसवाल ने मिडिया को यह भी बताया की आजकल ऑनलाइन बाजार ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षक कर रही है। जिसके आम दुकानदारों को काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हम इस प्रदर्शनी में ऑनलाइन के इस बढ़ते कदम के बारे में काशी की जनता को जागरूक करने का भी काम करेंगे लोगों को आफलाइन बाजार का उपयोग करने को लेकर जागरूक किया जाएगा। जिससे की काशी की जनता जागरूक हो और आफलाइन बाजार की ओर अपना ध्यान आकर्षित कर पाए।

पत्रकार वार्ता के दौरान वाराणसी के सभी कम्पनियो के डिस्ट्रीब्यूटर और सेल्स पर्सन उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य रूप से सिक्योर इंडिया के आयोजन सरंक्षक पियूष सिंह, सिक्योर लाइफ सलूशन के प्रबंधक संदीप जायसवाल, ओम साईं से अंकित सिंह, जेड सिक्योरिटी से प्रमोद, सोलो इंटरप्राइजेज से बलविंदर सिंह, दी शिवम कम्प्यूटर से साकेत केसरी, हाईटेक सर्विलांस से अर्चित रघुवंशी, मार्टन कम्प्यूटर से सिद्धार्थ, एपी पेरी फेरल्स से राज विश्वकर्मा, म्यूजिक मीडिया कम्युनिकेशन से पवन गुप्ता सहित वाराणसी सीसीटीवी इंडस्ट्री मौजूद रही।

Leave a Comment

और पढ़ें