महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहे अपलोड, बीजेपी विधि प्रकोष्ठ ने की कार्रवाई की मांग

वाराणसी: महाकुंभ प्रयागराज त्रिवेणी संगम स्नान कर रही माता बहनों बेटियों की वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के विभिन्न मामलों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल राज्य महिला आयोग की सदस्य व पुलिस कमिश्नर से मिला। पत्र के माध्यम से वीडियो अपलोड करने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई।

मांग पत्र के माध्यम से यह कहा गया कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यथा फेसबुक यूट्यूब इंस्टाग्राम टेलीग्राम आदि पर कुंभ स्नान के संदर्भ में विभिन्न प्रकार की आपत्तिजनक वीडियो व फोटो हजारों की संख्या में अपलोड किया जा रहे हैं। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक शशांक शेखर त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि महोदय धार्मिक भावनाओं के तहत कुंभ की त्रिवेणी में पवित्र स्नान करने के लिए जाने वाली माताओं, बहनों बेटियों की आपत्तिजनक वीडियो वह फोटो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल की जा रही है।

यही नहीं विभिन्न टेलीग्राम चैनलों द्वारा इस तरह के वीडियो को बेचा भी जा रहा है जो की साइबर अपराध के साथ-साथ भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम के तहत भी गंभीर अपराध है। महोदय धार्मिक भावनाओं से प्रेरित होकर पवित्र कुंभ में स्नान के लिए जाने वाली करोड़ सनातन धर्म और लंबी माताओं, बहनों व बेटियों अस्मिता पर इस तरह का अपराध गंभीर कुठाराघात करता है और महिलाओं की गरिमा और उनकी अस्मिता से खिलवाड़ भी करता है।

इसके बाबत प्रार्थी द्वारा कंप्लेंट भी की गई थी। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तरह की वीडियो को अपलोड करने वालों के खिलाफ तत्काल थाना अध्यक्ष थाना कैंट जनपद वाराणसी को मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश प्रदान करें। द्वारा इस आशय का एक शिकायती ट्वीट भी दिनांक 14 फरवरी 2025 को किया गया था।

See also  गाजीपुर: कोर्ट ने दहेज हत्या के आरोपी को सुनाई 8 वर्ष की सजा और 5 हजार का जुर्माना भी लगाया

सोशल मीडिया पर इस प्रकार से वीडियो फोटो अपलोड करने की समाचार का प्रसारण भी एक सम्मानित राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल द्वारा काफी गंभीरता से भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक राजेश त्रिवेदी द्वारा बताया गया कि किया गया है, राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा कमिश्नर वाराणसी को निर्देशित किया गया कि यह प्रकरण काफी गंभीर प्रकृति का है और महिलाओं की अस्मिता से जुड़ा हुआ है।

इस पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की अपेक्षा की जाती है, सेंट्रल बार के पूर्व महामंत्री शशिकांत दुबे द्वारा बताया गया कि वहीं पुलिस कमिश्नर वाराणसी द्वारा एसीपी वाराणसी काशी जोन को प्रकरण में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। प्रतिनिधि मंडल में भारतीय जनता पार्टी लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक राजेश त्रिवेदी, सेंट्रल बार एसोसिएशन पूर्व महामंत्री शशिकांत दुबे अधिवक्ता सूर्यभान तिवारी दीपक वर्मा व प्रशांत कुमार तथा भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के संयोजक शशांक शेखर त्रिपाठी थे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *