चंदौली/डीडीयू नगर: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट डीडीयू की टीम ने डीडीयू जंक्शन पर गस्त और चेकिंग के दौरान दो नाबालिक बच्चों को भटकते हुए पाया और उन्हें सुरक्षित अपने परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
आरपीएफ उप निरीक्षक सरिता गुर्जर और सहायक उप निरीक्षक शरद चंद्र यादव ने चाइल्ड लाइन डीडीयू की रंजना कुमारी के साथ प्लेटफार्म नंबर 06 पर बच्चों को देखा। पूछताछ में बच्चों ने अपने नाम और पते बताए—नीतीश कुमार (10 वर्ष), पिता बिहारी राम, निवासी गाजीपुर और अनुज कुमार (8 वर्ष), पुत्र जितेंद्र शर्मा, निवासी गाजीपुर।
बच्चों को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर लाकर चाइल्ड लाइन स्टाफ के साथ काउंसलिंग की गई। बच्चों ने बताया कि वे घर से बिना बताए भटककर स्टेशन आ गए थे।
आरपीएफ और चाइल्ड लाइन की टीम ने तुरंत बच्चों के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें सुरक्षित रूप से घर पहुंचाया। आरपीएफ ने इस ऑपरेशन को बच्चों की सुरक्षा और समाज में सुरक्षा जागरूकता का उदाहरण बताया।
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हुआ कि रेलवे सुरक्षा बल न केवल यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि नाबालिग बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण में भी तत्पर है।
ब्यूरोचीफ- संजय शर्मा

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।