चंदौली। अलीनगर थाना पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह खेप बिहार तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये आंकी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार मद्य निषेध इकाई पटना से सूचना मिली थी कि पंजाब से एक ट्रक में शराब भरकर वाराणसी-चंदौली मार्ग से बिहार की ओर भेजी जा रही है। सूचना पर पुलिस ने सिन्घीताली पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया। कुछ देर बाद नीले-पीले तिरपाल से ढका एक ट्रक दिखाई दिया। पुलिस को देखकर चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।
तलाशी के दौरान ट्रक में रखी 107 बोरी बुरादे के नीचे छिपाकर रखी गई शराब की खेप बरामद की गई। पुलिस द्वारा गिनती करने पर कुल 6685.2 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद ब्रांड में रॉयल चैलेंज और मैकडॉवेल की अलग-अलग साइज की बोतलें शामिल थीं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।