बलिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 17 सितंबर को विशेष अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अभियान की श्रृंखला 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इस दौरान प्रत्येक मंडल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, दिव्यांगजनों को सहायता और ‘मोदी विकास मैराथन’ शामिल हैं। स्कूलों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों, मंदिरों और विरासत स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
मुख्य अतिथि डा. मृदुला श्रीवास्तव (महिला मंडल मोर्चा जिला उपाध्यक्ष) एवं रंभा तिवारी ने स्वच्छता अभियान का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मियों से उनकी सुविधाओं और असुविधाओं पर चर्चा की और नगर पंचायत नगरा के अधिकारियों से भी संवाद किया।
रिपोर्ट: मुकेश कुमार श्रीवास्तव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।