लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आयोजित उच्चस्तरीय कानून-व्यवस्था समीक्षा बैठक में वाराणसी और प्रयागराज पुलिस कमिश्नर को कड़ी फटकार लगाई। वहीं, बरेली और कानपुर पुलिस की सराहना करते हुए उन्हें अनुकरणीय बताया।
बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि बरेली पुलिस ने जुमे की नमाज़ के फसाद पर जिस तरह सख्त कार्रवाई की और तौकीर रजा के खिलाफ एक्शन लिया, वह सराहनीय है। इसी तरह कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल की भी तारीफ की गई, जिन्होंने हाल की विस्फोट घटना में फैलती अफवाहों को समय रहते रोक दिया।
इसके विपरीत, सीएम योगी ने वाराणसी पुलिस कमिश्नर पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वहां तब तक कार्रवाई नहीं होती, जब तक मुख्यमंत्री कार्यालय से आदेश न मिले। इसी तरह प्रयागराज कमिश्नर जोगिंदर कुमार को भी फटकार लगाई गई।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आगामी त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून-व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में प्रदेश के सभी डीएम, एसपी, आईजी और एडीजी मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।