Search
Close this search box.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आइए! हमारे महामना की बगिया” कार्यक्रम का भव्य आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था “परिवर्तन योगेश, नई दिल्ली” द्वारा दो दिवसीय “राष्ट्रीय सुदर्शन सभा एवं सांस्कृतिक सम्मान समारोह – काशी 2025” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के 16 राज्यों से आए विशिष्ट अतिथियों का “आइए! हमारे महामना की बगिया” थीम के तहत सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन BHU के के.एन. उडुप्पा ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ, जिसकी स्थानीय व्यवस्था में चंदौली की संस्था “पिता ट्रस्ट” और न्यू ग्लोबल रिसर्च फाउंडेशन की अहम भूमिका रही। समारोह का उद्देश्य भारतरत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित BHU की गौरवशाली परंपरा से अतिथियों को परिचित कराना और काशी की “अतिथि देवो भव” भावना के अनुरूप उनका सम्मान करना था।

इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, दिल्ली, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, असम और पंजाब से प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिससे यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर विशेष महत्व प्राप्त कर सका।

समारोह का शुभारंभ बाबा विश्वनाथ वंदना, दीप प्रज्वलन, मंत्रोच्चार और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ हुआ। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में गणेश वंदना, गुरु वंदना और विभिन्न लोक एवं शास्त्रीय कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में अतिथियों को विभिन्न सम्मान—श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान, भारत रत्न काशी महामना पुरस्कार, साहित्य रत्न, जनसेवक सम्मान, कला शिरोमणि, ब्रह्मर्षि बोध सम्मान, विश्व अनमोल रत्न, ज्योतिष रत्न, राष्ट्रवादी संत सम्मान और राष्ट्र गौरव श्री सम्मान—से सम्मानित किया गया।

उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने काशी की मीडिया की ओर से अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर 7 महापुरुषों की हस्ताक्षरित तस्वीर का लोकार्पण किया गया और सभागार “हम सब भारत की संतान, अपना भारत देश महान” के नारों से गुंजायमान हो उठा।

आयोजन में योगेश त्रेहन (संस्थापक, परिवर्तन योगेश) ने संत सम्मान संपादित किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन चंद्र भूषण मिश्र कौशिक और पत्रकार संजय शर्मा द्वारा किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन दिल्ली की शिक्षिका भावना ने किया तथा कार्यक्रम का समापन दिलीप जायसवाल और गायक शिव सखा के नेतृत्व में राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें