Search
Close this search box.

BHU के CTVS विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ IMS निदेशक को सौंपा ज्ञापन, किया प्रदर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल में भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के खिलाफ छात्रों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया। CTVS विभाग में जारी भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और मरीजों की उपेक्षा को लेकर IMS निदेशक को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विभागाध्यक्ष को हटाने और ओटी को सुचारू रूप से संचालित करने की मांग की। चेताया कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे। 

ऑपरेशन में देरी और दलाली का आरोप
छात्र नेता आशुतोष सिंह इशू ने कहा कि CTVS विभाग में आम मरीजों के ऑपरेशन समय पर नहीं हो पा रहे हैं, जबकि दलाली और कमीशनखोरी का खेल खुलेआम चल रहा है। हाल ही में एक मरीज का ऑपरेशन डॉ. राजेश्वर यादव द्वारा 20 मार्च 2025 को तय था, लेकिन उनका ऑपरेशन थिएटर (OT) छीन लिया गया, जिससे ऑपरेशन टाल दिया गया।

उन्होंने बताया कि OT का संपूर्ण नियंत्रण CTVS विभागाध्यक्ष डॉ. सिद्धार्थ लखोटिया के हाथ में है, जो अपनी मर्जी से OT का आवंटन करते हैं। गरीब और जरूरतमंद मरीजों की अनदेखी  कर केवल पैसे और सिफारिश के आधार पर OT दी जाती है।

डॉ. लखोटिया पर गंभीर आरोप
छात्रों ने डॉ. लखोटिया पर गंभीर आरोप लगाए। आरोप लगाया कि वे खुद ऑपरेशन नहीं करते  हैं। प्रतिभाशाली और ईमानदार डॉक्टरों को परेशान किया जाता है ताकि वे सिस्टम का हिस्सा बनने को मजबूर हो जाएं। छात्रों को पढ़ाने में कोई रुचि नहीं रखते हैं। छात्रों ने कहा कि BHU प्रशासन को पहले ही इस मामले की जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन के उच्च अधिकारी भी भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रहे हैं।

छात्रों ने डा. लखोटिया को तत्काल हटाने, OT संचालन में पारदर्शिता और अनुशासन लागू करने, भ्रष्टाचार में शामिल अन्य डॉक्टरों पर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई, बंद पड़े तीनों OT को चालू करवाने की मांग की। चेताया कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें