वाराणसी: जिले के गंजारी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को जाने वाली चार सड़कें डबल लेन बनाई जाएंगी। लोक निर्माण विभाग की ओर से सिंगल लेन सड़कों को डबल करने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। चारों सड़कें लगभग नौ मीटर तक चौड़ी की जाएंगी। ताकि आवागमन में किसी तरह की दिक्कत न होने पाए।
गंजारी स्टेडियम का निर्माण इस साल पूरा होना है। हालांकि स्टेडियम को जाने वाली जीटी रोड और रिंग रोड से जुड़ी सड़कें सिंगल लेन हैं। लहरतारा-कोटवा, कोरउत अकेलवा की सड़क की चौड़ाई अभी साढ़े पांच मीटर ही है। इसे करीब 11 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। इसी तरह मोहनसराय-मोतीकोट सड़क की भी चौड़ाई साढ़े पांच मीटर ही है।
गंगापुर-हरसोस की सड़क की चौड़ाई साढ़े तीन मीटर ही है। चारों सड़कों को मिलाकर लगभग नौ किलोमीटर सड़क को डबल लेन बनाया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि सड़कों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे तो भीड़ होगी। दर्शकों की भीड़ को देखते हुए सड़कें चौड़ी होना जरूरी है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।