
वाराणसी: राजातालाब और मिर्जामुराद पुलिस ने 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को चंदापुर बाजार गेट के पास से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ गैंगस्टर समेत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
राजातालाब थाना के पचाई गांव निवासी राजकुमार भारद्वाज के खिलाफ गैंगस्टर समेत विभिन्न धाराओं में पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर उसे चंदापुर बाजार गेट के पास से पकड़ा।
गैंगस्टर के खिलाफ राजातालाब थाने में तीन, शिवपुर और रोहनियां थाने में एक-एक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजातालाब अजीत कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद सुधीर त्रिपाठी, एसआई अतुल शुक्ला, थाना मिर्जामुराद, हेड कांस्टेबल एजाज अहमद व कांस्टेबल कमलेश यादव थाना मिर्जामुराद, राजातालाब थाने के एसआई संदीप कुमार सिंह, प्रदीप कुमार पाण्डेय और हेड कांस्टेबल उमेश कुमार, कांस्टेबल नीरज कुमार गोंड और अर्जुन कुमार शामिल रहे।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।