मुम्बई: चर्चित मर्डर केस राजा रघुवंशी हत्याकांड पर अब फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म का नाम होगा ‘हनीमून इन शिलांग’, जिसकी आधिकारिक घोषणा राजा रघुवंशी के परिवार और फिल्म के डायरेक्टर ने संयुक्त रूप से की है।
परिवार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस फिल्म में राजा रघुवंशी की जिंदगी, उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि, और उनकी हत्या की साजिश को सिलसिलेवार तरीके से दर्शाया जाएगा। विशेष रूप से इसमें उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की भूमिका और कथित बेवफाई भी अहम रूप से दिखाई जाएगी।
फिल्म की रूपरेखा मुंबई के फिल्म डायरेक्टर एस. पी. निम्बावत ने तैयार की है। वे खुद राजा रघुवंशी के भाइयों से मुलाक़ात कर इस कहानी की पूरी जानकारी ले चुके हैं। इसके बाद उन्होंने राजा के घर पर ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर फिल्म की औपचारिक घोषणा की।
राजा रघुवंशी के परिवार के अनुसार, यह फिल्म सच्चाई को सामने लाने और समाज को एक संदेश देने के उद्देश्य से बनाई जा रही है। परिवार चाहता है कि लोग सिर्फ हत्या को नहीं, बल्कि उसके पीछे की पूरी सच्चाई को भी जानें। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने की संभावना है और इसे बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाएगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।