फतेहपुर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर पहुंचे, जहां उन्होंने रायबरेली में मारे गए दलित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा, “मैं मिलूं या ना मिलूं, लेकिन परिवार को न्याय जरूर मिलना चाहिए।”

गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद प्रदेश सरकार ने परिवार को आर्थिक सहायता और नौकरी देने की घोषणा की थी।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीड़ित परिवार को धमकाया जा रहा है, उन्हें घर से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा, जबकि अपराधियों की रक्षा की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
मुलाकात से पहले हरिओम का परिवार राजनीति से दूर रहने की इच्छा जताते हुए राहुल गांधी से मिलने से इनकार कर चुका था। परिवार का कहना था कि वे “राजनीति नहीं, सिर्फ शांति चाहते हैं।” हालांकि, प्रशासन की अनुमति के बाद राहुल गांधी को अंततः परिवार से मिलने दिया गया।









