वाराणसी: कैंट स्टेशन पर गार्ड व ड्राइवर रनिंग रूम के पास कूड़ा घर में बुधवार की देर रात अचानक आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जीआरपी ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गया। घटना की छानबीन की जा रही है।
बुधवार की देर रात लगभग एक बजे के आसपास लोगों ने रनिंग रूम के पास कूडा घर से धुआं और आग की लपटें उठती देखी। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बलों को दी। सूचना के बाद जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह के नेतृत्व में सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। सुरक्षाबलों ने पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया।
स्टेशन पर आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड भी पहुंचा। कैंट स्टेशन पर इस समय यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में इस तरह की घटनाएं बड़े हादसों का सबब बन सकती हैं। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि कूड़ा घर में आग लगी थी। आग को समय रहते बुझा दिया गया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।