नगर निगम के मिनी सदन भवन के लिए 98.83 करोड़ बजट जारी, जल्द शुरू होगा निर्माण  

वाराणसी: नगर निगम के बहुप्रतीक्षित मिनी सदन भवन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। शासन स्तर से इसके लिए 98.83 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। इस आशय का पत्र नगर निगम को प्राप्त हो चुका है। जिसमें निर्माण कार्य के लिए सीएंडडीएस जल निगम को नामित किया गया है। जल्द ही भवन का निर्माण शुरू होने की उम्मीद है। सात मंजिला इमारत में तमाम सुविधाएं होंगी। 

भव्य और आधुनिक होगा सदन भवन
सदन भवन नगर निगम परिसर में ही बनेगा, जिसे एक कॉरिडोर के माध्यम से नगर निगम बिल्डिंग से जोड़ा जाएगा। 70,000 स्क्वायर फीट में बनने वाली यह सात मंजिला इमारत काशी की संस्कृति और बाबा विश्वनाथ की झलक को प्रदर्शित करेगी। इसमें मेयर कक्ष, पार्षद कक्ष, 300 से अधिक लोगों की क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस हॉल, प्रशासनिक भवन, पुलिस चौकी, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग कार्यालय सहित कई महत्वपूर्ण सुविधाएं होंगी।

सुरक्षा और हरियाली पर विशेष ध्यान
भवन में फायर और सेफ्टी अलार्म के साथ एक हाईटेक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जिससे पूरे परिसर की निगरानी की जा सकेगी। अंडरग्राउंड पार्किंग की भी सुविधा होगी। सोलर पैनल से पूरे परिसर को लैस किया जाएगा, जिससे ऊर्जा की बचत होगी। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए परिसर के चारों ओर पौधरोपण भी कराया जाएगा।

निर्माण कार्य मार्च में संभावित
नगर निगम बिल्डिंग का उत्तरी हिस्सा आंशिक रूप से तोड़कर नए सदन भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए सहमति बन चुकी है। नगर निगम की ओर से टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और मार्च में निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

See also  वाराणसी के जॉइंट पुलिस कमिश्नर बने आईपीएस राजेश सिंह, डॉ. के. एजिलरसन को दी गई विदाई

इस भवन के निर्माण से पार्षदों को बड़ी सुविधा मिलेगी, क्योंकि अब उन्हें टाउनहॉल जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह भवन नगर निगम परिसर में ही स्थित होगा, जिससे नगर निगम की कार्यप्रणाली अधिक प्रभावी और सुगम हो सकेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *