सोनभद्र: जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बघाडू के आदिवासी समुदाय ने दबंगों की प्रताड़ना से तंग आकर सोमवार को दुद्धी सीओ आरके रॉय को सामूहिक शिकायती पत्र सौंपा। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कुछ दबंगों द्वारा उनका घर ढहा दिया गया, जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है और गांव में दहशत का माहौल बनाया जा रहा है।
शिकायती पत्र में लगाए गए गंभीर आरोप
आदिवासियों द्वारा सौंपे गए पत्र में गांव के शमसुल हक, अनायतुल्लाह, एजाज अहमद, अब्दुल करीम, मुस्ताक अहमद, अलामुद्दीन, अब्दुल, बहादुर अली, अजमत अली और तजुद्दीन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इन पर बाबूलाल गोड़, रामसुंदर, रामप्रसाद, लालबहादुर, अमृतलाल, रीता देवी और लीलावती की जमीन हड़पने और घर तोड़ने का प्रयास करने का आरोप है।
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि दबंगों द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर आदिवासियों को अपमानित किया जा रहा है और गांव में भय का वातावरण बनाया जा रहा है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो किसी भी दिन बड़ी घटना घट सकती है।
सीओ ने दिलाया कार्रवाई का भरोसा
शिकायत मिलने के बाद दुद्धी सीओ आरके रॉय ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
वहीं शिकायती पत्र देने वालों में रीता देवी, सावंती गोड़, बाबूलाल गोड़, रजनी गोड़, इंद्रावती, रामरक्षा, लीलावती देवी, शिवशंकर गोड़, कमला देवी, मुन्नी देवी, अवध बिहारी, पार्वती, मानकुंवर, राधेश्याम, गंगा प्रसाद, मीना देवी, अनीता, दौलतिया, देवकुमार, नारद, रामप्रकाश, रजवंती, प्रमिला, रामरतन, समुंद्री देवी, अमर सिंह मरकाम, पनमतिया देवी आदि शामिल रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।