बलिया: नगरा ब्लॉक के अंतर्गत पड़री गांव के उसरहां टोला में अधूरे विकास कार्यों ने बारिश के पहले ही झोंके में प्रशासन की लापरवाही उजागर कर दी है। गांव के दो प्रमुख रास्ते रज्जन यादव के घर से मुलासी यादव के घर तक और सीटी यादव के घर से मुलासी यादव के घर तक इन दिनों कीचड़ और जलभराव की वजह से लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया, जिससे बरसात में रास्ता दलदल में तब्दील हो गया है। इन रास्तों से रोजाना करीब 100 लोगों की आवाजाही होती है, जिसमें स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हैं। फिसलन और कीचड़ के कारण गिरने और चोट लगने का खतरा बना रहता है।

ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि आखिर इस बदहाली का जिम्मेदार कौन है?
क्या यह लापरवाही ग्राम पंचायत की है या फिर जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी? ग्रामीणों का आरोप है कि मामले को लेकर ग्राम प्रधान से कई बार अवगत कराया गया लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा अनसुना कर दिया गया।

स्थानीय लोगों में इसको लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही रास्ते की मरम्मत नहीं कराई गई तो वे प्रशासनिक कार्यालयों का घेराव और प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।
ब्यूरोचीफ- अवधेश यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।