वाराणसी: चांदपुर क्षेत्र में सोमवार को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक बाइक और साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें साइकिल सवार की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार को मामूली चोटें आईं। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायल दोनों व्यक्तियों को तुरंत मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने साइकिल सवार कृष्ण कुमार तिवारी (50 वर्ष), निवासी सिरसी गांव, थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर, को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाइक सवार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही दुर्घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है, जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपी चालक की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। इस घटना के बाद स्थानीय लोग सड़क पर बेतरतीब वाहन संचालन को लेकर प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।