जौनपुर: बहुचर्चित बेलाव दोहरा हत्याकांड में आज जौनपुर के दीवानी न्यायालय स्थित MP/MLA कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इस मामले में बरी कर दिया गया है। न्यायालय के जज मोहम्मद शारिक सिद्दीकी ने अपने निर्णय में धनंजय सिंह समेत चारों आरोपितों को सबूतों के अभाव में निर्दोष घोषित किया।
क्या है मामला?
बेलाव गांव में हुए इस दोहरे हत्याकांड ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी थी। धनंजय सिंह पर इस मामले में साजिश और संलिप्तता के आरोप लगे थे। मामला राजनीतिक और आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा होने के कारण शुरुआत से ही सुर्खियों में रहा।
न्यायालय का निर्णय
MP/MLA कोर्ट में लंबी सुनवाई और गवाहों के बयानों के विश्लेषण के बाद जज मोहम्मद शारिक सिद्दीकी ने पाया कि “प्रस्तुत साक्ष्य और गवाहों की गवाही से यह साबित नहीं होता कि धनंजय सिंह एवं अन्य आरोपी घटना में प्रत्यक्ष रूप से शामिल थे।” इस आधार पर चारों आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया गया।
राजनीतिक हलकों में हलचल
इस फैसले के बाद जिले के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। पूर्व सांसद धनंजय सिंह के समर्थकों में खुशी की लहर है। वहीं, इस निर्णय को लेकर विरोधी पक्षों द्वारा उच्च अदालत में अपील की संभावना भी जताई जा रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।