दुद्धी: कोतवाली क्षेत्र के बीड़र चौराहे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां बीड़र चौराहा के पास बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर के बाद एक अज्ञात कार ने भी टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को शनिवार की देर शाम लगभग साढ़े 6 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सक ने प्रारंभिक इलाज के बाद तीन घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार रजनीश और लालबाबू बीड़र चौराहा के पास से गुजर रहे थे, तभी उनकी स्कूटी की टक्कर एक बाइक से हो गई। इसी दौरान पीछे से आ रही एक अज्ञात कार ने दोनों वाहनों को टक्कर मार दी।
जिससे स्कूटी सवार 30 रजनीश पटेल पुत्र शारदा प्रसाद सिंह व 22 वर्षीय लालबाबू पुत्र उग्रसेन पटेल दोनों निवासी बीड़र व बाइक सवार 18 वर्षीय आकाश पुत्र पंजाब सोनकर, निवासी मलदेवा व अंकित कुमार निवासी स्टेशन रोड सभी चारों घायल हो गए। बाइक सवार अंकित को हल्की फुल्की चोट होने के कारण प्रारंभिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।