
दुद्धी: बघाडू रेंज के अंतर्गत टेढ़ा गांव में अवैध रेत का परिवहन करते एक ट्रैक्टर वाहन को वन विभाग की टीम ने धर दबोचा। ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए वन रेंज कार्यालय खड़ा करा दिया गया। वहीं देर शाम वाहन को सिजिंग करते हुए सीजर रिपोर्ट अग्रिम कार्रवाई हेतु डीएफओ कार्यालय प्रेषित कर दी गयी।
बीट के वन दरोगा बंधु राम ने बताया कि वन विभाग को सूचना मिली कि सिरोसती घाट कनहर नदी से अवैध बालू का लोडिंग कर ट्रैक्टर से परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर रेंजर सरिता गौतम के निर्देश पर गठित टीम ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया। वन विभाग की कार्रवाई से खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया। वन दरोगा ने बताया की जब्त ट्रैक्टर कृष्णा यादव की है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।