नई दिल्ली/लंदन: भारत और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर हस्ताक्षर हो गए हैं। इस समझौते के तहत दोनों देश अब एक-दूसरे को सामान कम या बिना आयात शुल्क (ज़ीरो या न्यूनतम ड्यूटी) के निर्यात कर सकेंगे। इससे व्यापार, निवेश और रोजगार के नए अवसर खुलने की उम्मीद है।
भारत में सस्ते होंगे ब्रिटिश प्रोडक्ट्स
डील के बाद ब्रिटेन से आयात होने वाले उत्पाद, जैसे कि- लग्ज़री कारें, व्हिस्की, चॉकलेट, बिस्कुट, इन पर आयात शुल्क या तो नहीं लगेगा या बहुत कम हो जाएगा। इससे भारतीय बाज़ार में ये उत्पाद सस्ते हो जाएंगे।
भारत से UK जाने वाले प्रोडक्ट पर भी ज़ीरो ड्यूटी
इस समझौते के तहत भारत से UK निर्यात किए जाने वाले प्रमुख उत्पादों पर अब कोई आयात शुल्क नहीं लगेगा। इनमें शामिल हैं- वस्त्र (Textiles), जूते, ज्वैलरी, स्मार्टफोन, दवाइयाँ, फल-सब्ज़ियाँ और मसाले शामिल है।
सर्विस सेक्टर को भी मिली बड़ी राहत
इस डील में सिर्फ सामानों का ही नहीं, सर्विस सेक्टर का भी ध्यान रखा गया है। समझौते के अंतर्गत 36 क्षेत्रों में भारतीयों को विशेष छूट दी जाएगी। हर साल 1800 से अधिक भारतीय Chef, योग टीचर, और म्यूज़िशियन को UK में काम करने का अवसर मिलेगा।
सरकारों की प्रतिक्रिया
भारतीय वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि यह डील “भारत के निर्यात को नई उड़ान” देगी और “बेरोज़गारों के लिए अंतरराष्ट्रीय अवसर खोलेगी।” वहीं ब्रिटिश सरकार का मानना है कि इससे उनकी अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी और भारतीय निवेशकों को बेहतर माहौल मिलेगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।